सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को फॉलो करने की अपील

जालंधर, निर्वाचन तहसीलदार सुखदेव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने वोटर सर्विस पोर्टल (https://voters.eci.gov.in) पर एक नए मॉड्यूल ‘बुक ए कॉल विद बी.एल.ओ.’ (Book a Call with BLO) की शुरुआत की है।

उन्होंने बताया कि इसके माध्यम से आम नागरिक/वोटर, मतदाता सूची से संबंधित अपनी समस्याओं का समाधान बूथ लेवल ऑफिसर (बी.एल.ओ.) से प्राप्त कर सकते है। उन्होंने बताया कि जब कोई नागरिक वोटर सर्विस पोर्टल पर ‘बुक ए कॉल विद बी.एल.ओ.’ विकल्प के माध्यम से कॉल बुक करेगा, तो बी.एल.ओ. और आवेदक दोनों को एक टेक्स्ट मैसेज प्राप्त होगा। इसके बाद बी.एल.ओ. आवेदक को फोन करके उनकी समस्याओं का समाधान करेगा। इसके बाद बी.एल.ओ. ऐप पर ‘कॉल रिक्वेस्ट’ विकल्प में जाकर ‘कॉन्टैक्टेड’ बटन पर क्लिक करके स्टेटस अपडेट करेगा। यदि आवेदक ने कॉल रिसीव नहीं की, तो वह ‘अनअवेलेबल’ बटन पर क्लिक करेगा।

उन्होंने बताया कि बी.एल.ओ. द्वारा जवाब देने के बाद ई.सी.आई.नेट (ECINet) पर रिपोर्ट अपडेट हो जाएगी और संबंधित आवेदक को भी एक मैसेज प्राप्त होगा।

उन्होंने जिला वासियों से भारत निर्वाचन आयोग के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को फॉलो करने की अपील की, ताकि उन्हें आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों और गतिविधियों की जानकारी मिलती रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *