लेकिन कुछ इंडियन बिजनेसमैन ऐसे भी हैं जो अपने दिलचस्प और मोटिवेशनल पोस्ट्स के लिए जाने जाते हैं. महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा उनमें से ही एक हैं. उन्होंने एक्स (पहले ट्विटर) पर ‘ब्रिटेन गॉट टैलेंट’ की एक वीडियो क्लिप शेयर की है, जिसके साथ एक खास बात लिखकर उन्होंने इसे अपना ‘मंडे मोटिवेशन’ बताया है.दरअसल, हुनरबाजों से जुड़े चर्चित शो ‘ब्रिटेन गॉट टैलेंट’ में पहुंची एक भारतीय मूल की बच्ची ने इंडिया का नाम रोशन किया है. वायरल हो रहे वीडियो में दिख रही महज 8 साल की इस बच्ची का नाम बिनीता छेत्री है, जो असम की रहने वाली है. बच्ची ने शो में अपनी गजब की डांसिंग स्किल से पैनल में बैठे सभी जजों को चौंका दिया.
वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची की जादुई परफॉर्मेंस के बाद जजेस बिनीता की तारीफ करते नहीं थकते हैं. इसके साथ ही उसके सपने के बारे में जानकर भी काफी खुश होते हैं. बच्ची के हुनर से महिंद्रा भी प्रभावित होकर उसे कई कारणों से अपना मंडे मोटिवेशन बताया है.
महिंद्रा ने एक्स पर लिखा, फौलादी इरादों वाली इस बच्ची की उम्र केवल 8 साल है. यह बच्ची अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए पूरी तरह फोकस्ड है, क्योंकि शरीर पर उसका पूरी तरह कंट्रोल है. वर्ल्ड क्लास परफॉर्म इस बच्ची का सपना ‘पिंक प्रिंसेस हाउस’ खरीदना है. ये मेरे लिए मंडे मोटिवेशन है. पोस्ट को अब तक ढाई लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि लाइक्स और कमेंट्स की बौछार हो गई है. एक यूजर ने कमेंट किया, ये बच्ची वाकई में अद्भुत है. क्या गजब का हुनर है. दूसरे यूजर ने कहा, बच्ची ने कमाल की परफॉर्मेंस दी. मेरे तो रोंगटे खड़े हो गए. एक अन्य यूजर ने लिखा, ये तो छोटा पैकेट बड़ा धमाका है सर जी. एक और यूजर का कहना है, दिमाग हिला देने वाला परफॉर्मेंस.