किसी भी कपल के लिए एक फोटोशूट कराना अपनी जिंदगी की यादों को खूबसूरत बनाने का तरीका होता है। लेकिन कई बार कुछ ऐसा होता है कि यह फोटोशूट गलत तरीके से जिंदगी भर के लिए याद रह जाता है। ऐसा ही हुआ कनाडा से भारत आए एक भारतीय मूल के जोड़े के साथ, दरअसल इस जोड़े ने अपने लिए एक फोटोसूट करवाने का फैसला किया था लेकिन फोटो शूट के दौरान ही एक रंग का बम ऐसे फटा उससे दुल्हन घायल हो गई।
सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर अपनी यह दुर्घटना वाली कहानी शेयर करते हुए विक्की और पिया ने शादी में चलने वाले पटाखों को लेकर भी चेतावनी भी दी। इसके साथ ही उन्होंने उस समय की वीडियो भी जारी की जब वह पटाखा उनके बालों और शरीर को झुलसाता हुआ चला गया। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया कि हमारी योजना थी की दूल्हा, दुल्हन को अपनी गोदी में उठाएगा और उसी समय पीछे से खूबसूरत रंगीन बम बैकग्राउंड को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाएगा। लेकिन जैसे ही हमने यह करने की कोशिश की वह रंगीन बम सीधा न फूट कर हमारे ऊपर ही फूट गया। इस सब में अच्छा यह रहा की हमने बच्चे को अपने साथ नहीं रखा।
पोस्ट के साथ डाली गई वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बम के फटने के बाद वहां पर अफरा-तफरी मच जाती है। इसके तुरंत बाद दुल्हन को हॉस्पिटल के एक बिस्तर पर लेटा हुआ देखा जा सकता है, जहां उसके शरीर पर जलने के निशान साफ-तौर पर नजर आता है। इस पूरी घटना में दुल्हन के बाल भी झुलस जाते हैं। यह भी वीडियो में साफ दिखाई देता है।