अमेठी में युवक की पीटकर कर हत्या, मां-बाप को भी किया लहूलुहान

अमेठी जिले में युवक की हत्या कर दी गई है। जायस थाना क्षेत्र ग्राम तामा मऊ में घात लगाए बैठे आठ लोगों ने गांव के 32 वर्षीय सुनील पासी, उसके पिता राम शंकर पासी और मां पर लाठी डंडे व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। पिता, पुत्र और मां को लहूलुहान कर दिया। इसमें सुनील की मौत हो गई। मृतक की पत्नी प्रीति की तहरीर पर आठ लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

मृतक के पिता राम शंकर ने बताया कि उसके उसके भाई हरिचंद्र और उसके बेटों से पुरानी रंजिश चल रही थी। इसी बात पर बीती सोमवार रात जब उनका बेटा बाइक से घर आ रहा था, तभी घर के बाहर घात लगाए बैठे हरिश्चंद्र, उसके बेटे विजय, अजय, और और कुछ अन्य लोगों ने उसे पीटना शुरू कर दिया। शोर शराबा सुनकर बचाने पहुंचे तो उन पर हमला किया गया। बेटे पर कुल्हाड़ी से हमला किया। उसे मरणासन्न हालात में छोड़कर फरार हो गए। तीनों को सीएचसी तिलोई लेकर गए, जहां डाक्टरों ने सुनील को रायबरेली एम्स रेफर कर दिया। जहां पर उसकी मौत हो गई। प्रीति ने पुलिस को अजय, विजय पुत्रगण हरिश्चंद्र, हरिश्चंद्र पुत्र प्रतीत, सचिन, सीमा पुत्री हरिश्चंद्र, नीतू पत्नी अजय, कंचन पत्नी विजय, भानमती पत्नी हरिश्चंद्र के खिलाफ नामजद करते हुए तहरीर दी है। पुलिस की निगरानी में बुधवार को अंतिम संस्कार किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *