कपड़े उतारकर ट्रेन में महिलाओं की बोगी में घुसा व्यक्ति

मुंबई की लोकल ट्रेन के महिला डिब्बे  में सोमवार शाम को एक नग्न व्यक्ति घुस गया, जिससे महिला यात्रियों में दहशत और गुस्सा फैल गया. महिलाएं उस व्यक्ति को बार-बार बोगी से बाहर जाने को कह रही थीं, लेकिन वह टस से मस नहीं हुआ. परेशान करने वाली यह घटना सोमवार शाम करीब 4 बजे हुई. एसी लोकल छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस  से कल्याण जा रही थी.16 दिसंबर को शाम करीब 4.11 बजे मध्य रेलवे की लोकल के महिला डिब्बे में नग्न व्यक्ति चढ़ गया.

वह घाटकोपर स्टेशन पर ट्रेन के रुकने पर उसमें चढ़ा. उसकी मौजूदगी से महिला बोगी में मौजूद यात्रियों में गुस्सा और हंगामा मच गया और डिब्बे में बैठी महिलाओं ने उसे बाहर निकलने के लिए कहा. उस व्यक्ति ने जाने से इनकार कर दिया.  चिल्लाने और हंगामा सुनकर मोटरमैन ने ट्रेन को रोक दी.

महिलाओं ने बगल की बोगी में मौजूद टीसी को बुलाया, फिर टीसी ने आखिरकार अगले स्टेशन पर उस व्यक्ति को उतार दियाइस घटना का एक वीडियो ऑनलाइन खूब वायरल हो रहा है. इसमें महिलाएं नग्न अवस्था में खड़े व्यक्ति से ट्रेन से उतरने के लिए कह रही हैं. फुटेज में “नीचे उतरो” की बात लगातार सुनाई दे रही है, जिसमें व्यक्ति दरवाजे के पास खड़ा दिखाई दे रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *