आलिया भट्ट ने नए साल यानी साल 2026 में सोशल मीडिया पर अपनी पहली पोस्ट शेयर की है. उनकी ये तस्वीर न्यू ईयर सेलिब्रेशन की है और इसमें आलिया के अलावा, एक्टर और उनके पति रणबीर कपूर और बेटी राहा भी नज़र आ रही हैं. सोशल मीडिया पर आते ही ये तस्वीर वायरल हो गई है. कुछ ही घंटों में तस्वीर पर 10 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं और हज़ारों फैंस इस पर कमेंट कर रहे हैं.
तस्वीर शेयर करते हुए आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम के कैप्शन में लिखा, “और आगे बढ़ो मेरी प्यारी (बेटी)…2026 मुबारक हो.” ये तस्वीर समंदर किनारे की है. तस्वीर में रणबीर और आलिया बेटी राहा के साथ वेकेशन एंजॉय करते हुए दिखाई दे रहे हैं. न्यू ईयर से पहले ही रणबीर और आलिया बेटी के साथ वेकेशन पर विदेश निकल गए थे. अब वहां की पहली तस्वीर आलिया ने अपने करोड़ों फैंस के साथ शेयर की है.