जयपुर में भीषण सड़क हादसा, लगातार बढ़ रहा मौतों का आंकड़ा

राजस्थान की राजधानी जयपुर के हरमाड़ा थाना क्षेत्र की लोहा मंडी रोड पर सोमवार दोपहर को भयावह सड़क हादसा हो गया. ब्रेक फेल होने के चलते अनियंत्रित डंपर ने पहले एक कार को जोरदार टक्कर मारी, फिर पलटकर तीन अन्य गाड़ियों और 15-20 बाइक सवारों पर जा गिरा. हादसे में 14 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. जिनमें 7 गंभीर और 2 की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. कई लोग अभी भी मलबे में फंसे बताए जा रहे हैं. सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संज्ञान लिया और डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को ग्रीन कॉरिडोर बनवाकर घायलों को SMS अस्पताल पहुंचाने के निर्देश दिए. पुलिस, SDRF और मेडिकल टीमें राहत कार्य में जुटी हैं.

सुबह करीब 8 बजे लोहा मंडी रोड पर लोहे से लदा डंपर (RJ-14-GA-XXXX) तेज रफ्तार में आ रहा था. ड्राइवर ने ब्रेक लगाए, लेकिन फेल होने से डंपर पहले एक स्विफ्ट कार जिसपर 5 लोग सवार थे को टक्कर मारते हुए पलट गया. कार चकनाचूर हो गई और डंपर तीन अन्य वाहनों दो कारें और एक ऑटो पर जा गिरा. इससे चेन रिएक्शन हुआ और 10 से ज्यादा गाड़ियां आपस में टकराईं. सड़क पर बाइक सवार और पैदल यात्री कुचले गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *