बीजेपी नेता और और पूर्व सांसद नवनीत राणा को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. इस बार धमकी में उनका गैंगरेप करने की भी बात कही गई है. यह धमकी पत्र उनके कार्यालय तक स्पीड पोस्ट के जरिए पहुंचाया गया है. शुरुआत खबरों के मुताबिक इस धमकी के पीछे हैदराबाद कनेक्शन सामने आया है.
पत्र में धमकी देने वाले ने उनके बच्चे के सामने ही उनके साथ बलात्कार करने की धमकी दी है. धमकी भरे पत्र में प्रधानमंत्री मोदी का भी ज़िक्र किया गया है. इस मामले में थाने में शिकायत दर्ज करा दी गई है और पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है. लेकिन इस घटना ने राजनीतिक हलकों में नई चर्चाओं को जन्म दे दिया है. जब देश के सांसद और नेता ही सुरक्षित नहीं है, तो जनता किस पर भरोसा करके घर से बाहर निकले. इस पत्र में बहुत ही अश्लील और आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है, साथ ही गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई है.