एक्ट्रेस स्वरा भास्कर लंबे वक्त से फिल्मों से दूर हैं. हालांकि वो कुछ वक्त से टीवी की दुनिया में एक्टिव हुई हैं. स्वरा ‘पति पत्नी और पंगा’ नाम के रिएलिटी शो में पति फहद अहमद के साथ नज़र आ रही हैं. अब स्वरा ने अच्छे प्रोजेक्ट नहीं मिलने पर अपनी बात रखी है. उनका कहना है कि ट्विटर पर उनकी खराब पहचान है, इसलिए वो रियल राइल में काफी शांत रहती हैं.
कलर्स टीवी के मशहूर रिएलिटी शो पति पत्नी और पंगा के लिए हां कहने पर स्वरा भास्कर कहती हैं, “कॉन्सेप्ट अच्छा था. पैसा भी अच्छा मिल रहा था. पर सबसे जरूरी ये कि इसे मैं एक नई मां बनने के साथ मैनेज कर सकती थी.” स्वरा और फहद 2023 में एक बेटी के पैरेंट बने थे, जिसका नाम उन्होंने राबिया रखा है.