नई दिल्ली, दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना ने दिसंबर तिमाही में अपने पोर्टफोलियो में दो नए शेयर शामिल किए हैं. डॉली ने स्टोव क्राफ्ट और इंडियन मेटल्स एंड फेरो एलॉयज में क्रमश 1.1 फीसदी और 1.2 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. पिछले एक साल में इंडियन मेटल्स के शेयरों में 83.8 फीसदी तो स्टोव क्राफ्ट के शेयरों में 104.4 फीसदी की तेजी आई है. डॉली खन्ना ने सेलन एक्सप्लोरेशन टेक्नोलॉजी, कुमार इंफ्रा प्रोजेक्ट्स और रेप्को होम फाइनेंस में अपनी हिस्सेदारी घाटाई है.
डॉली खन्ना चेन्नई की एक बड़ी निवेशक हैं, जो ऐसे कम चर्चित शेयरों में पैसा लगाने के लिए मशहूर हैं जो खूब कमाई कराते हैं. 1996 से शेयर बाजारों में सक्रिय डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो का प्रबंधन उनके पति राजीव खन्ना करते हैं. डॉली खन्ना पब्लिकली 20 शेयर होल्ड करती हैं जिनकी कुल नेटवर्थ 452.6 करोड़ रुपये से ज़्यादा है. उनके पोर्टफोलियो में विनिर्माण, कपड़ा, रसायन और चीनी के शेयर ज्यादा हैं.