हाइट और पर्सनैलिटी अच्छी नहीं तो बॉलीवुड में करियर बनाना मुश्किल

फिल्म इंडस्ट्री एक ऐसी जगह है जहां लोगों के लुक्स और कद-काठी का काफी महत्व होता है। ज्यादातर लोगों को लगता है कि अगर आपकी हाइट और पर्सनैलिटी अच्छी नहीं तो बॉलीवुड में करियर बनाना मुश्किल है। हालांकि कई एक्ट्रेसस हैं जिन्होंने साबित कर दिया कि ऊंचा या छोटा कद ईश्वर की देन है। हर जगह सिर्फ टैलेंट का सिक्का चलता है।सोनू के टीटू की स्वीटी यानी नुसरत भरूचा इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बना चुकी हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी हाइट 5 फीट है। रानी मुखर्जी की हाइट भी इंटरनेट में पर कई जगह 5 फीट के आसपास दी गई है। हालांकि उनके टैलेंट और खूबसूरती की वजह से कभी इस बात पर ध्यान नहीं जाता।आलिया भट्ट की हाइट पर कुछ रोज पहले reddit पर काफी डिसकशन हो चुका है।  एक आस्क मी सेशन में आलिया ने अपनी हाइट 5 फीट 7 इंच बता दी थी। तब कई लोगों ने लिखा था कि उनकी असली हाइट 5 फीट या 5 फीट 1 इंच के आसपास है। लोगों ने कमेंट्स किए थे कि असल में आलिया कियारा से हाइट में छोटी हैं। कियारा आडवाणी के लिए कहा जाता है कि वह 5 फीट 1 इंच की हैं लेकिन फिजीक ऐसी है कि देखने में लंबी लगती हैं। टैलेंटेड एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा भी अपना टैलेंट फिल्म इंडस्ट्री में साबित कर चुकी हैं।

उनकी हाइट 5 फीट 1 इंच बताई जाती है। खूबसूरत एक्ट्रेस कृति खरबंदा हिंदी और साउथ की कई फिल्मों में अपनी प्रतिभा साबित कर चुकी हैं। उनकी हाइट भी 5 फीट 1 इंच है। जया बच्चन के पति अमिताभ लंबाई के मामले में टॉप लोगों की लिस्ट में हैं। उनकी वाइफ जया ने साबित किया कि हाइट सिर्फ एक नंबर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जया बच्चन 5 फीट की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *