कुछ मुलाजिम विधायक से साठगाँठ कर झूठे मुक़दमों मे फसाने का दबाव बना नाम पर लोगो वसूली मे जुटे : सरीन

जालंधर, (संजय शर्मा)- सैंट्रल विधानसभा सोमवार देर रात रामामंडी इलाके मे गोली मार नौजवान की हत्या को लेकर जालंधर भाजपा के महामंत्री अशोक सरीन हिक्की ने इन घटनाओं के लिए आम आदमी पार्टी सरकार के नेताओ को जिम्मेवार बता तीखा हमला पंजाब सरकार पर बोला है।अशोक सरीन ने बताया की केंद्रीय विधानसभा मे पुलिस कारगुजारी मे राजनैतिक दखल की वजह से दिन प्रतिदिन अपराध इलाके की हर गली मोहल्ले मे सरेआम अवैध शराब समेत नशा तस्करी एवं गुंडागर्दी बढ़ रही है।क्यूकी आम आदमी पार्टी के विधायक सरेआम अवैध कारोबारियों एवं असामाजिक तत्वों को सरक्षण देकर उनका पालन पोषण कर अवैध कारोबार से वसूली कर रहे है।जिसका

सबूत कुछ दिन पहले रामा मंडी पुलिस की बजाए थाना 6 द्वारा पकड़े गये शराब तस्कर के मामले मे सामने आ गये थे।सरीन ने बताया की राममंडी इलाके मे सरेआम गोलीय चला नौजवान के कत्ल के मामले मे पीढ़ित परिवार ने सरेआम आरोप लगाये की उनके बेटे कि हत्या नशा तस्करी रोकने कि कोशिश करने से उसके दुश्मन बने तस्करो ने करवाई है।जिसको लेकर उन्होंने यह भी आरोप लगाया की कुछ दिन पहले उनके मारे गये बेटे से युवकों ने मारपिट की जिन पर थाना राममंडी मे शिकायत देने के बावजूद भी कोई कारवाई नही हुई।इसी वजह से हमलावरों के हौसले बुलंद हो गये।जिसके चलते उनके बेटे कि गोलिया मार कर हत्या कर दी गयी है।जिसके जिम्मेवार कारवाई नही करने वाले पुलिस मुलाजिम है।सरीन ने पुलिस कमिश्नर से अपील कर बोला की शहर मे आम चर्चा है कि राममंडी थाने के कुछ मुलाजिम विधायक से साठगाँठ कर नशा तस्करो को छोड़ रहे और कई मामलो मे जिन लोगो का अपराधियों से कोई लेनेदेन नही उनको भी झूठे आधार बना मुक़दमो मे नामजद करने का दबाव बना जबरन वसूली की जा रही है।जो रामामंडी थाने के कुछ मुलाजिम बेख़ौफ़ होकर विधायक के इशारे पर कार्य कर उच्च अधिकारियों को दरकिनार कर पुलिस की साख पर दाग लगा वसूली मे तेजी से लगे हुए है।सरीन ने बताया की थाने स्तर पर पुलिस की साख को दाव पर लगा कर अपराधियों पर भी कारवाई नही हो रही है।क्यूकी पुलिस अधिकारियों से ज़्यादा आम आदमी के विधायक एवं उनके पारिवारिक सदस्यों का पुलिस कारगुजारी मे ज़्यादा दख़ल कुछ मुलाजिमों की मिलीभगत के चलते है।इसीलिए आम लोगो को राममंडी थाने के इलाक़े मे गुंडागर्दी,क़त्लेआम,नशा तस्करी,चोरी,छीनाछपटी जैसी घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है।इतना ही नहीं कुछ समय पहले इलाक़े के एक प्रमुख स्कूल के मालिक के घर से लाखों रुपए की नगदी समेत लाखों के सोने चांदी के आभूषण चोरी हुए आरोपी पकड़ा और बरामदगी होने के बावजूद पुलिस मुलाजिम ने विधायक के रिश्तेदार के इशारे चोरी के सामान को खुरदबुर्द कर दिया था।जिसको लेकर आज तक भी कोई ठोस कानूनी कारवाई नहीं हुई।
सरीन ने कहा बहुत जल्द इस विषयो को लेकर संबंधित सीनियर पुलिस अधिकारियों से मिल कर इलाके मे कानून व्यवस्था की असलियत बताई जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *