जालंधर (संजय शर्मा \रोहित)-आम आदमी पार्टी (आप) जालंधर के एस. सी. विंग के जिला प्रधान जसबीर सिंह जलालपूरी और उप प्रधान बलवंत भाटिया ने कहा कि इस करोना महामारी करके पैदा हुई दर्दनाक में अपनी कीमती जान गवां चुके पंजाब के नागरिकों और उनके परिवारों को हमारी सहानभूति और संवेदना है। उन्होंने ने कहा की पंजाब सरकार के स्वस्थ प्रबंधन के कारण और प्राइवेट होस्पतलों में महंगा इलाज करवाने में असमर्थ आम जनता और खासकर गरीब मौत के मुंह में धकेले जा रहे हैं विशेष कर ऑक्सीजन की कमी के चलते तड़फ तड़फ मर रहे व्यक्ति हमारे सिस्टम के माथे पर कलंक हैं। जलालपूरी और भाटिया ने कहा की इसलिए करोना महामारी के कारण पैदा हुए हालातों के कारण बदहाली से गुजर रहे पंजाब के सारे गरीबों की तुरन्त सहायता प्रदान की जाए। उन्होंने ने कहा कि लॉकडॉन के कारण रोजगार बंद होने के कारण सारे गांव और शहरी गरीबों को दस दस हज़ार नकद सहायता प्रदान की जाए, साथ ही नरेगा श्रमिको की दिहाड़ी के बकाए तुरंत जारी किए जाएं और दिहाड़ी कम से कम 600 रुपए की जाए। पंजाब सरकार अपने चुनावी वादों के मुताबिक ऐलान की गई 2500 रुपए बुढ़ापा, विधवा, अंगहीन तथा आश्रित पेंशन लागू करे और इस मौके पर विशेष तौर पर जिला इंचार्ज रिटायर्ड आई जी ओलंपियन सुरिंदर सिंह सोढी, सीनियर लीडर डाक्टर शिव दयाल माली एस सी विंग स्टेट वाइस प्रेसिडेंट, सीनियर लीडर दर्शन लाल स्टेट वाइस प्रेसिडेंट, कमल कटानिया जनरल सकतर, रोशन लाल रोशी और दविंदर सिंह चहल, प्रमप्रित सिंह, कीमती केसर , परमजीत सूंड के साथ जिला उप प्रधान हरचरण सिंह संधू, मंगल सिंह, राजीव आनंद और जिला मीडिया इंचार्ज तरनदीप सन्नी साथ में उपस्थित हुए।