कनाडा में लव जिहाद के चक्कर में फसा जालंधर का युवक, पाकिस्तानी लड़की के जाल में फसकर जान दी

जालंधर कनाडा के सरी में जालंधर के 21 वर्षीय अमरिंदर सिंह ने खुदकुशी कर ली है। मृतक के पिता एएसआई मलकीत सिंह निवासी पीएपी ने बताया कि अमरिंदर उनका इकलौता बेटा था। उन्होंने अपने पुत्र की मौत के पीछे एक पाकिस्तानी लड़की का हाथ बताया है। उन्होंने कहा कि उनका बेटा लव जिहाद के जाल में फस गया था जिस कारण उसने आत्महत्या कर ली। मलकीत सिंह ने बताया कि अमरिंदर 2017 में स्टडी वीजा पर कनाडा गया था। वह पढ़ाई के साथ-साथ काम भी करता था लेकिन उसने कभी घर पैसे नहीं भेजे क्योंकि वह कहता था कि उसका खर्चा बहुत है। नवंबर 2019 में उसने परिवार से पैसे मंगवाने शुरू कर दिए और मार्च 2020 तक उसने परिवार से 20 लाख रुपए मंगवा लिए थे। वह पाकिस्तानी लड़की के साथ वीडियो कॉल पर बात करता रहता था।परिवार का आरोप है कि हमले जितने भी पैसे भेजे वह लड़की को पैसे भेजता रहा। जब उसके पास फीस देने के लिए भी पैसे न बचे तो उसने एक बार पहले भी खुदकुशी करने की कोशिश की लेकिन उसके दोस्तों और परिवार वालों ने उसे समझाया और उसने फिर ऐसा न करने का वायदा भी किया था। परिवार का कहना है कि कुछ दिन पहले अमरिन्दर ने उन्हें बताया कि उसने पढ़ाई पूरी कर ली है लेकिन इसके बाद 17 सितंबर को उसने आत्महत्या कर ली। उसने पाकिस्तान की रहने वाली लड़की को एक पार्सल भी भेजा था जो किसी कारण रद्द होकर वापस आ गया। मृत के परिवार ने केंद्र और राज्य सरकार से उनके बेटे के मामले में जांच की मांग की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *