स्‍टेशन पर बच्‍चे को लेकर डयूटी कर रही महिला आरपीएफ कांस्टेबल की एक फोटो वायरल

महाकुंभ के दौरान रेलवे स्‍टेशनों पर जो भीड़ उमड़ रही है. उसको हैंडल करने का काम रेलवे प्रोटेक्‍शन फोर्स (RPF)के जवान कर रहे हैं. हाल ही में एक महिला आरपीएफ कांस्‍टेबल की फोटो वायरल हुई, जिसमें वह बेटे को सीने से लगाए रेलवे स्‍टेशन पर डयूटी कर रही हैं. इस तस्‍वीर को देखने के बाद बहुत लोगों ने इस आरपीएफ कांस्‍टेबल की तारीफें कीं. ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि आखिर एक आरपीएफ कांस्‍टेबल की सैलरी क्‍या होती है और उसको क्‍या-क्‍या सुविधाएं मिलती हैं.

भारत सरकार के रेल मंत्रालय की अेर से अक्‍सर RPF कांस्टेबल की भर्तियां निकलती रहती हैं.अभी हाल ही में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और रेलवे सुरक्षा विशेष बल (RPSF)के 4208 पदों पर भर्तियां निकली थीं, जिसके लिए भर्ती परीक्षा 2 मार्च से 20 मार्च 2025 के बीच आयोजित की जाएगी. इस दौरान आरपीएफ को कितनी सैलरी मिलेगी इसकी भी जानकारी दी गई थी.

RPF कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए जो पीडीएफ में सैलरी का वेतन दिया गया है. उसके मुताबिक किसी भी आरपीएफ कांस्‍टेबल को नियुक्‍ति के समय मूल वेतन ₹21,700 होती है. इसके अलावा इसमें महंगाई भत्ता (DA)मूल वेतन का 38%,मकान किराया भत्ता (HRA)मूल वेतन का 27% जोड़ा जाता है. इस तरह RPF कांस्टेबल को ₹26,000 से ₹32,000 तक की इन-हैंड सैलरी मिलती है. आरपीएफ कांस्‍टेबल की सलाना सैलरी ₹3.12 लाख से ₹3.84 लाख तक होती है. इसके अलावा, कांस्टेबल को HRA, DA, TA, मेडिकल भत्ता, CCA और अन्य भत्ते भी मिलते हैं. भत्तों की राशि उम्मीदवार की पोस्टिंग के शहर पर निर्भर करती है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *