भारतीय टेनिस सुपरस्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक के बीच तलाक होने की चर्चा है. उनके तलाक की अटकलों के बीच, कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है उनकी शादी में दरार पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयशा उमर की वजह से आई है. शोएब ने पिछले साल नवंबर में आयशा के साथ एक इंटिमेट फोटोशूट भी करवाया था. आयशा उमर और शोएब इकबाल के इंटिमेट फोटोशूट के बाद से दोनों के रिलेशनशिप के चर्चे शुरू हुए थे. इसमें शोएब को एक पूल में खड़े हैं, जबकि आयशा उनका हाथ थामे पूर बार बैठी हुई हैं
बता दें आयशा उमर एक पॉपुलर पाकिस्तानी यूट्यूबर और एक्ट्रेस हैं. पाकिस्तान में उन्हें फैशन आइकन के रूप में भी माना जाता है. वह पाकिस्तान की सबसे महंगी एक्ट्रेस में से एक हैं. आयशा उमर ने ‘कराची से लाहौर’, ‘यलगार’, ‘काफ कंगना’ और कई अन्य फिल्मों से पहचान बनाई है. उन्होंने 2015 की रोमांटिक कॉमेडी ‘कराची से लाहौर’ से डेब्यू किया था. इसमें उन्होंने लीड रोल निभाया था.