पंजाब और हिमाचल प्रदेश के दौरे पर, हालात का लेंगे जायजा, बाढ़ पीड़ितों से भी करेंगे मुलाकात

देश के कई राज्यों में बारिश ने तबाही मचा दी है. खास तौर पर पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में हालात बेहद खराब हो गए हैं. बारिश और बाढ़ के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है, लाखों लोग बेघर हो गए हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी मंगलवार (9 सितंबर) को पंजाब और हिमाचल प्रदेश का दौरा करेंगे.

पंजाब की बात करें तो राज्य में भारी बारिश और बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. हालात बद से बदतर हो गए हैं. प्रदेश के कई गांव पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं. 1.75 लाख हेक्टेयर जमीन पर खड़ी फसलें बर्बाद हो गई हैं, लाखों लोग बेघर हो गए हैं. वहीं इस आपदा में कई लोगों की जान गई है. भारतीय सेना, एनडीआरएफ, बीएसएफ, पंजाब पुलिस और जिला प्रशासन राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं.

ऐसा ही हाल हिमाचल प्रदेश का भी है. मानसून की शुरुआत के बाद से ही प्रदेश के कई हिस्सों में प्राकृतिक आपदाओं की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं. जिससे भारी तबाही मची. आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में मानसून के मौसम में हुई तबाही में 366 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें भूस्खलन, अचानक बाढ़, डूबने और बिजली गिरने जैसी बारिश से जुड़ी घटनाओं में 203 मौतें और सड़क दुर्घटनाओं में 163 मौतें शामिल हैं.

जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी पंजाब में बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा करेंगे इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश में बाढ़ और भूस्खलन से हुए नुकसान का जायजा लेंगे. पीएम मोदी हिमाचल में प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे.

कांगड़ा में बाढ़ प्रभावित लोगों से मिलेंगे पीएम
बताया जा रहा है कि पीएम मोदी दोपहर करीब 1:30 बजे हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा पहुंचेंगे, जहां वो अधिकारियों से मिलेंगे और स्थिति पर एक उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इसके साथ ही पीएम कांगड़ा में बाढ़ प्रभावित लोगों और एनडीआरएफ, एसडीआरएफ एवं आपदा मित्र टीम से भी मिलेंगे.

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर लगभग 3 बजे पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. शाम करीब 4:15 बजे पीएम गुरदासपुर पहुंचेंगे, जहां वो वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे और जमीनी हालात पर एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे. यहां भी वो बाढ़ प्रभावित लोगों के साथ-साथ एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आपदा मित्र टीम से भी बातचीत करेंगे.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *