नेता जी सुभाष चंद्र बोस ने आजाद हिन्द फौज बना ब्रिटिश सम्रज्य्वाद पर अंतिम निर्णायक प्रहार किया था : किशन लाल शर्मा

जालंधर,  पंडित दीनदयाप उपाध्याय समृति मंच की और से भारत माता के महान सपूत नेता जी सुभाष चंद्र बोस का बलिदान दिवस गुरु नानक पूरा मार्किट में गुरप्रीत सिंह की अध्यक्षता में करवाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ देश भक्ति का गीत गा कर किया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में सदस्यों ने नेता जी के चित्र पर श्रदा अर्पित कर संकलप लिया की समाजिक बुराइयों के खिलाफ से नेता जी के पद चिन्हों पर चल कर समाजिक बुराइयों को उखाड़ फेंकने के लिया आगे आएंगे।

इस मोके पर मंच के अध्यक्ष किशनलाल शर्मा ने कहा की नेता जी सुभाष चंद्र बोस ने अपना पूरा जीवन मात्र भूमि के लिए समापित कर दिया था वे एक साहसी और स्वतंत्रता के प्रति अति उत्साहित नेता थे नेता जी के लिए राष्ट्र सर्व प्रिय था और मात्र भूमि को अंग्रेजों से मुक्त करने के लिए अपनी सेना आजाद हिन्द फौज का रास्ता चुना राष्ट्र भक्ति एवं स्वतंत्रता का सन्देश जन जन तक पहुँचाने के लिए बोस ने नारा दिया था तुम मुझे खून दो में तुम्हे आजादी दूंगा जो आज भी देश के हर नागरिक और युवाओं के दिलों पर अंकित है और कहा की नेता जी सुभाष चंद्र बोस ने आजाद हिन्द फौज बना ब्रिटिश सम्रज्य्वाद पर अंतिम निर्णायक प्रहार किया था।

इस मोके पर देवकीनंदन ठुकराल, डा वनीत शर्मा, चानन सिंह, दीपक कुमार, रविंदरपाल, काली, बंटी आहूजा, गुरप्रीत सिंह, नरेश, जसबीर सिंह, मलकीत सिंह आदि मौजूद थे। कैप्शन : नेता सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर श्रदांजलि देते किशनलाल शर्मा साथ है डा वनीत शर्मा, गुरप्रीत सिंह एवं अन्य।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *