प्रयागराज के इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में सोमवार को भारी बवाल हुआ है, जिसमें आधा दर्जन छात्र घायल हैं. छात्रों और गार्डों के बीच जमकर ईंट पत्थर चले हैं. छात्रों ने सुरक्षा गार्ड पर गोली चलाने का आरोप लगाया है. इस बवाल के दौरान पूर्व छात्र विवेकानंद पाठक समेत कई छात्र घायल हो गए हैं. मौके पर भारी संख्या में पुलिस मौजूद है. बताया जा रहा है कि छात्रसंघ बहाली को लेकर छात्रों का प्रदर्शन चल रहा था, इसी दौरान छात्रों और सुरक्षा गार्डों के बीच बवाल हो गया. नौबत ईंट-पत्थर चलने तक आ गई है. छात्रों ने यूनिवर्सिटी कैंपस में तोड़फोड़ के साथ ही कुछ गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है.