जालंधर, 52 वर्षों से चिकित्सा एवं शिक्षा के क्षेत्र में अपना अनुपम योगदान दे रही है। शहर में संचालित चार डिस्पैंसरियॉ जहां लोगों को सर्वोत्तम चिकित्सा सेवाएं प्रदान कर रही है वही एक मोबाइल वैन डिस्पेंसरी निकतटम गाँवो में जाकर मरीजों का इलाज करती है।
शहर के पिछड़े क्षेत्रों मे साक्षरता कक्षाओं का सफलतापूर्वक संचालन कर निर्धन वर्ग के बच्चों को प्राथमिक शिक्षा प्रदान की जाती है तत्पश्चात उन्हें रैगुलर स्कूलों में दाखिल करवा कर उनकी शिक्षा, किताबों का सारा खर्च सोसाइटी द्वारा उठाया जाता है। सोसाइटी द्वारा एक सी.बी.एस.ई. (एफिलिएटिड) स्कूल भी चलाया जा रहा है। जहां प्लस टू तक बच्चों को सर्वोत्तम शिक्षा प्रदान की जाती है।
युवा वर्ग के विद्यार्थियों को मदद हेतु स्कालरशिप भी प्रदान की जाती है। हर वर्ष विभिन्न कालेजो के होनहार व जरूरतमंद विधिर्थियों को स्कालरशिप प्रदान की जाती है साथ ही अपने पैरों पर खड़ा होने के इच्छुक युवक युवतियों को कंप्यूटर सिलाई-कढ़ाई व ब्यूटीशियन के कोर्स करवा कर उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया जाता है।
बुजुर्गों हेतु शहर में जियो जिंदगी नाम का एक सेंटर चलाया जा रहा है जहां हमारे वरिष्ठ नागरिक अपने हम उम्र दोस्तों के साथ मिल बैठकर अपना समय व्यतीत करते हैं।
मानव सहयोग सोसाइटी हर साल लोगों की सहायता हेतु मेडिकल कैंपों का आयोजन करती रहती है। इस साल भी मानव सहयोग सोसाइटी व रंधावा फाउंडेशन, USA के सहयोग से अपना 20 आंखों का फ्री चैकअप एवं ऑपरेशन कैंप व जनरल चेकउप कैंप 2 मार्च 2025 दिन रविवार को लगाने जा रही है। यह कैंप सुबह 9:00 बजे से लेकर दोपहर 1:00 तक लगाया जाएगा। यह कैंप स. वतन सिंह स. प्रताप सिंह मेमोरियल हेल्थ केयर सेंटर, पिंड नौलि, जालंधर मे लगाया जाएगा।
डॉ॰ रोहन बौरी (बौरी मैमोरियल एजुकेशन एंड मैडिकल ट्रस्ट जालंधर) के द्वारा मरीजों का फ्री चैकअप व ऑपरेशन किए जायगे। डॉ॰ रमन कुमार सहोता जरनल चैकअप करेगे। जरूरतमन्द मरीजों के टेस्ट व ऑपरेशन फ्री किए जाएगे। दवाइयाँ भी फ्री दी जायगी। इस कैंप का आयोजन स. अमरीक सिंह रंधावा (रंधावा फाउंडेशन, USA) द्वारा किया जाएगा।