जालंधर, (विशाल/ रोजाना आजतक)-विभिन्न संगठनों ने हाथरस में अनुसूचित जाति से संबंधित लड़की की हत्या व पंजाब सरकार के पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप घोटाले के विरोध में शनिवार को पंजाब बंद रखने का फैसला किया है। पंजाब सफाई मजदूर फेडरेशन के प्रधान एवं सीनियर अकाली नेता चंदन ग्रेवाल के नेतृत्व में हुई मीटिंग में फैसला किया गया है कि सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 3:00 बजे तक कंपनी बाग चौक में पंजाब सरकार के खिलाफ और उत्तर प्रदेश की याेगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन होगा।इस संबंध में हुई मीटिंग में चंदन ग्रेवाल ने कहा कि अनुसूचित वर्ग से सरकारों का भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब बंद करके दोनों मामलों में विरोध दर्ज करवाया जाएगा। मीटिंग में अमृत खोसला बिशन दास सहोता विपन सभरवाल, दीपक तेलू नरेश प्रधान, अजय खोसला लव किशनपुरा मुनीश, रवि पाल, बंटू सभरवाल निक्का, सन्नी सहाेता, विक्की, राजन, हरीश मौजूद रहे।