कालांवाली 9सितम्बर। हरियाणासिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान जथेदार बलजीत सिंह दादूवाल ने कोरोना की जंग जीत ली है। इस बारे जानकारी देते हुए जत्थेदार दादूवाल ने कहा है कि अकाल पुरुख वाहिगुरू जी की कृपा और संगत की अरदासें और काबिल डाक्टरों के इलाज के कारण उन की करोना रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है और उन्होंने करोना वाली जंग भी जीत के लिए है। उन्होंने कहा कि अब जल्दी ही वह तंदरुस्त होकर संगत की सेवा में हाजिर होंगे। उन्होंने कहा कि संसार भर में जिन संत महांपुरशें, सिक्ख जत्थेबंदियाँ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों सभा सोसायटियों, गुरू से प्यार वाली संगतें की तरफ से सचखंड श्री दरबार साहब पवित्र, तख़्त साहिबान, ऐतिहासिक और गाँवों के गुरू घरों में, अपने घरों में, अकाल पुरुख वाहिगुरू जी आगे उनके जत्थे व परिवार के लिए अरदासें, की धन धन श्री गुरु ग्रंथ साहब जी के अखंड पाठ, श्री सहज पाठ, श्री सुखमनी साहब नितनेम के पाठ किये हैं और हर तरह की मदद के लिए पूछा है उनका मैं हमेशा अहसानमन्द रहूंगा।