स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में जानें जालंधर में कहां किया गया ट्रैफिक डायवर्ट

जालंधर, (विशाल)-शनिवार को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में होने वाले समारोह के मद्देनजर आसपास के इलाकों से शनिवार के लिए ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया है। समागम स्थल के आसपास पार्किंग को लेकर भी अलग से व्यवस्था की गई है। बस स्टैंड से आने-जाने वाली बसों का भी रूट बदला गया है। एडीसीपी ट्रैफिक गगनेश कुमार व एसीपी ट्रैफिक हरबिंदर सिंह भल्ला ने लोगों से सहयोग की अपील की है ताकि ट्रैफिक समस्या पैदा न हो। उन्होंने कहा कि लोग शनिवार को डायवर्ट किए रूट या लिंक सड़कों का इस्तेमाल करें। इसके अलावा पार्किंग के लिए निर्धारित जगहों पर सही ढंग से अपने वाहन खड़े कर ट्रैफिक पुलिस को सहयोग करें।-बस स्टैंड या शहर से नकोदर-शाहकोट साइड आने-जाने वाले सारे वाहन बस स्टैंड, समरा चौक, कूल रोड, ट्रैफिक लाइट अर्बन एस्टेट फेज टू, सीटी इंस्टीट्यूट वाया गांव प्रतापपुरा रूट का इस्तेमाल करेंगे। इस दौरान वडाला चौक, रविदास चौक रूट से आने-जाने की मनाही रहेगी।-बस स्टैंड या शहर से कपूरथला आने-जाने वाली बसें या हैवी व्हीकल पीएपी चौक वाया करतारपुर का इस्तेमाल करेंगे।बस पार्किंग – मिल्कबार चौक से टी-प्वाइंट नकोदर रोड तक सड़क के दोनों तरफ और सिटी अस्पताल चौक से गीता मंदिर चौक तक सड़क के दोनों तरफ।कार पार्किंग – मिल्कबार चौक से मसंद चौक डेरा सतकरतार सड़क के दोनों तरफ, मसंद चौक से गीता मंदिर चौक तक सड़क के दोनों तरफ।दोपहिया वाहन पार्किंग – सिटी अस्पताल चौक से एपीजे स्कूल तक सड़क के दोनों तरफ।समस्या हो तो यहां करें फोन एडीसीपी ट्रैफिक गगनेश कुमार ने कहा कि अगर किसी को इस दौरान ट्रैफिक से जुड़ी मदद या जानकारी की जरूरत है तो वो ट्रैफिक पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 0181-2227296 या 1073 पर संपर्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *