जालंधर छावनी, (विशाल)-कैंट में थमयिआ पार्क क्वार्टरों के सामने सेना के ट्रक पर खस्ता हालत पेड़ गिरने से पीछे आ रहा ऑटो टकरा गया ।जिससे ऑटो चालक जख्मी हो गया उसको स्थानीय पुलिस की सहायता से जोहल हॉस्पिटल में दाखिल करवाया गया है ।सेना का ट्रक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है। प्राप्त सूचना अनुसार पेड़ काफी दिनों से गिरने की हालत में नज़र आ रहा था ।इसकी एक शाखा़ सड़क पर लटक रही थी ,जो कि सड़क से गुजर रहे । सेना के ट्रक पर जा गिरी ।जिससे पीछे आ रहे । ऑटो की जबरदस्त टक्कर हो गई ।गनीमत यह रही कि ऑटो में कोई सवारी नहीं थी और दूसरी गनीमत यह रही कि जिस जगह पेड़ गिरा है । वहां पर बिजली की मोटी केवल होने के कारण पेड़ केबल में ही अटक गया ।अन्यथा भारी नुकसान हो सकता था ।यदि समय रहते इस पेड़ को काट दिया होता तो यह स्थिति उत्पन्न ना होती। ऑटो चालक घायल का नाम सनी बताया गया है और वह संसारपुर का रहने वाला है