करतारपुर, सुबह भुल्लथ मोड़ करतारपुर में सड़क किनारे बने सीवरेज नाले में एक रेत से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर जा घुसा। इस हादसे में ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि चालक बाल-बाल बच गया। हादसे के दौरान नाले पर लगी सीमेंट की टाइलें भी टूट गईं।करतारपुर-जालंधर लिंक सड़क पर जालंधर की ओर जा रहे रेत से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर भुल्लथ मोड़ पर सड़क किनारे स्थित नाले पर चढ़ गया। इस कारण नाले के ऊपर लगी टाइलें टूट गई और ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक को क्रेन की सहायता से बाहर निकाला गया। हादसे में ट्रक चालक बाल-बाल बच गया।