पुलिस थाना नंबर-4 की पुलिस ने सिविल अस्पताल में सुरक्षा अवस्था को लेकर दौरा किया। एसएसओ कमलजीत सिंह की अगुवाई में करीब दो दर्जन पुलिस के जवानों ने अस्पताल के विभिन्न विभागों का दौरा किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल की इमारत के अंदर खड़े तीन मोटरसाइकिल जब्त किए है। उन्होंने कहा कि इमारत के अंदर पार्किंग करना मना है। उन्होंने इसे रूटीन चेकिंग बताया।