सिद्धार्थ शुक्ला का 2 सितंबर 2021 को निधन हो गया था। उनके निधन को 1 साल हो गया है, लेकिन आज भी एक्टर्स की यादें हमारे दिलों में जिंदा है। आज सिद्धार्थ की पहली डेथ एनिवर्सरी पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक सभी उन्हें याद कर रहे हैं। वहीं सिद्धार्थ की मां रीता शुक्ला, उनकी बहनों ने ब्रह्मा कुमारी के साथ एक्टर की प्रेयर मीट रखी। इस प्रेयर मीट की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। बता दें कि सिद्धार्थ और उनका पूरा परिवार ब्रह्मा कुमारी को फॉलो करता है। वहीं शहनाज भी सिद्धार्थ से मिलने के बाद उन्हें फॉलो करने लगीं हैं।इस प्रेयर मीट की फोटोज को फैंस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। फोटोज में आप देखेंगे कि सिद्धार्थ का परिवार ब्रह्मा कुमारी के साथ बैठा है। एक्टर की बहन वहीं वहां पर मौजूद सभी लोगों को प्रसाद बांट रही हैं। इन फोटोज को देखकर फैंस इमोशनल हो रहे हैं। वे कमेंट कर कह रहे हैं कि सिद्धार्थ को खोने का दर्द इनसे ज्यादा कोई नहीं समझ सकता