शिव राम कला मंच द्वारा रामलीला की तैयारियां

जालंधर, (संजय शर्मा )-शिव राम कला मंच श्री रामलीला कमेटी। मॉडल हाउस द्वारा रामलीला की तैयारियों ज़ोर शोर से की जा रही है। इस संबंधी मंच द्वारा विधायक श्री शीतल अंगुराल को रामलीला का निमंत्रण दे पत्र दिया गया। विधायक शीतल अंगुराल ने युवा पीढ़ी द्वारा की रही रामलीला की कार्य को सराहा। इस अवसर पर डिप्टी मेयर सिमरनजीत बंटी को भी रामलीला का निमंत्रण दिया गया। मंच के डायरेक्टर रजनीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मंच की तरफ से रिहर्सल जोरों पर है। फाइनल रिहर्सल म्यूजिक के साथ आज रात से शुरू हो चुकी है तथा आयोजन को सफल बनाने हेतु कलाकार दिन रात मेहनत कर रहे है। उन्होंने बताया कि स्थानीय कलाकारों द्वारा रामलीला का भव्य व सुंदर मंचन किया जाएगा। जिस में श्रवण कुमार रावण अत्याचार, राम जन्म ताड़का वध, सीता स्वयंवर, राम बनवास, सीता हरण, बाली वध, लंका दहन, विशेष आकर्षण लक्ष्मण मूर्छा विशेष आकर्षण होंगे।श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर मॉडल हाउस के प्रांगण रामलीला की रिहर्सल जारी है। समय का अभाव होने के कारण देर रात तक रिहर्सल की जा रही है। इस अवसर पर सरप्रस्त सतपाल भगत, डायरेक्टर रजनीश कुमार, सी उपाध्यक्ष श्री अशोक जोन्द्रा, कुलविंदर सिंह हीरा कोऑर्डिनेटर, अमनदीप हैरी, कार्तिक कुमार, सहायक डायरेक्टर धीरज सहगल, कृष्ण सोनी, कृष्ण अरोड़ा,हरिंदर शर्मा प्रधान दशहरा उत्सव कमेटी, विशाल भल्ला, गुरमेल सिंह, दलविंदर सिंह धामी, गौरव। जोन्द्रा व निखिल उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *