कालांवाली, (पवनशर्मा)-लगभग 3 महीनों से बंद पड़ी रजिस्ट्री से लोग परेशान है ये कहना है कांग्रेस ओ बी सी सेल हल्का कालांवाली के प्रधान ओम प्रकाश लुहानी का उन्होंने कहा की लगभग 3, 4 महीनों से जमीन की रजिस्ट्री बन्द है जिससे लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा अगर किसी ने अपनी जमीन या प्लाट किसी कारणवश बेचना हो किसी की लड़की की शादी है या किसी ओर कारण के पर रजिस्ट्री बन्द होने के कारण नही बिक रहे उनके जमीन प्लाट तो लोग बहुत परेशान है बही सरकार को भी स्टाम्प ड्यूटी के रूप में राजस्व का घाटा है अधिकारियों से बात की तो उनका कहना है कि शहर के 8 किलोमीटर तक कि कोई रजिस्ट्री नही करनी ये सरकार के आदेश है लोगो का कहना है कि जो आपको गलत गलती है वो ना करे पर जो बिल्कुल सही है उनकी रजिस्ट्री तो होनी ही चाहिए इस करके शहर के लोगो में रोष है लुहानी ने कहा कि अगर जल्द ही रजिस्ट्री शुरू नही की तो आम शहर के लोग ओर प्रोपटी डीलरों को साथ लेकर हम धरना प्रदर्शन करेंगे