जालंधर,(विशाल)-शनिवार सुबह से ही खिली तेज धूप और उमस ने जिले के लोगों के पसीने छुड़ा दिए हैं। सुबह सूर्य की प्रचंड किरणों के चलते अधिकतम 35 डिग्री सेल्सियस पहुंचा तापमान दोपहर तक निश्चित रूप से और भी बढ़ेगा। बता दें कि जून महीने के मध्यांतर के बाद से लेकर लगातार तापमान में इजाफे का दौर जारी है। यह क्रम जुलाई के प्रथम सप्ताह में दिखाई दे रहा है। इधर, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 5 जुलाई से आने वाले तीन-चार दिन तक आसमान में गरज के साथ बादल छाए रहने और तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है। इससे लोगों को निश्चित रूप से भीषण गर्मी से राहत मिलेगी। पहले दो सप्ताह बीच-बीच में आसमान में गरज के साथ छाए बादल और लगातार बूंदाबांदी होने से मौसम सुहावना बना रहा।