जालंधर, (विशाल/ रोजाना आजतक)- अब स्कूल स्तर पर विद्यार्थियों के संस्कारों (मोरल वैल्यू) और स्वास्थ पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा। इसके लिए ही शिक्षा विभाग ने नया विषय वेलकम लाइफ (स्वागत जिंदगी) पहले ही 12वीं के विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम में जोड़ दिया है। इसकी अब तीन अक्टूबर से ऑनलाइन पढ़ाई भी शुरू हो जाएगी। इसका प्रसारण फिल्हाल डीडी पंजाबी चैनल पर बच्चों के लिए किया जाएगा, जिसमें एक्सपर्ट्स बच्चों को पढ़ाएंगे। यह विषय केवल सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए ही नहीं बल्कि एडिड, अनएडिड, बोर्ड से एसोसिएट, एफिलिएटेड स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए भी लाजमी है। बोर्ड की तरफ से इस विषय की किताबें भी छपवाई गईं हैं। जिन्हें स्कूलों में पहुंचाया जा रहा है।कोरोना संकट के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से किसी का कामकाज बंद हुआ तो किसी की नौकरी चली गई। इस दौरान हर कोई घर पर कैद होकर रह गया और भारी तनाव की स्थिति से गुजरा। ऐसी मुश्किल भरी घड़ी में कैसे अपना मनोबल मजबूत रखा जाए और हर परिस्थिति से लड़ने के लिए शरीर स्वस्थ रखा जाए, यह सब बच्चों को सिखाने के उद्देश्य से ही विभाग ने नया पाठ्यक्रम जोड़ा है। हर बच्चा जीवन का मूल्य समझे और यूं ही हालातों के आगे घुटने टेक कर कोई भी गलत कदम न उठाए। स्टूडेंट्स मुश्किल दाैर में भी खुद को सकारात्मक रखते हुए स्ट्रेस से दूर रहना सीख सकें।प्रत्येक कक्षा के हिसाब से इसका पाठ्यक्रम बनाया गया है।प्राइमरी कक्षा में बेसिक हाईजीन, हैंडवॉश आदि के बारे में पढ़ाया जाएगा।दसवीं कक्षा में स्ट्रेस मैनेजमेंट, सेल्फ डिसिप्लेन, करियर के प्रति जागरूक हाेना,स्मार्ट फाेन का सही इस्तेमाल, समाज का पुरुष-स्त्री के बारे में दृष्टिकाेण, हर जेंडर केलाेगाें की रिस्पेक्ट करना आदि के बारे में पढ़ाया जाएगा।12वीं कक्षा में साेशल एंड माेरल वैल्यूज, पेरेंट्स व बड़ाें का आदर करना, युवावस्था की समस्याएं और उनके बारे में बात करने आदि के बारे में पढ़ाया जाएगा।यह विषय कुल 100 अंकों का होगा, इसमें थ्याेरी और प्रेक्टिकल 50- 50 अंकाें का हाेगा। प्रेक्टिकल में स्टूडेंट्स काे मोरल वैल्यू का प्राेजेक्ट भी बनाना हाेगा। शिक्षकों की तरफ से बच्चों को समय-समय पर माेरल वैल्यूज के बारे में बताया जाएगा।