विधायक बावा हैनरी ने किया वार्ड न 79 के सड़को के नवीन कार्यो का उद्घाटन

जालन्धर, (विशाल)- वार्ड न 79 के न्यू सुभाष नगर मकसूदां की सड़को के नवीन कार्यो का उद्घाटन क्षेत्र के विधायक बावा हैनरी ने किया। इस दौरान विधायक ने जनता की समस्याएँ भी सुनी और उन्हें जल्द हल करने का आश्वासन दिया। विधायक हैनरी ने अपने संबोदन में कहा की क्षेत्र में विकास की रफ़्तार को बढ़ावा देना उनका उदेश्य है। उन्होंने कहा पिछली सरकार की सत्ता के दौरान सजा भुगत रही इस इलाके की जनता को राहत मिली है विधायक हैनरी ने कहा वह पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा चलाये जा रहे हरेक कल्याणकारी योजनाओं को जनता को समर्पित करने में लगे हुए हैं और राज्य में कांग्रेस सरकार लगातार गरीबों के हित में कार्य कर रही है तथा भ्रष्टाचार पर भी लगाम लगाया जा रहा है, जिसके कारण राज्य का विकास तेजी गति से हो रहा है अंत हैनरी ने कहा कि क्षेत्र में पेयजल, स्वास्थ्य सुविधा, शिक्षा, सिंचाई व्यवस्था ,सड़क निर्माण, जल संचय का कार्य के अलावा पुल – पुलिया का कार्य तेजी गति से हो रहा है जिससे उत्तरी विधानसभा क्षेत्र विकास के रास्ते पर अग्रसर है.इस उद्घाटन सामरोह में कांग्रेसी नेता इंदरजीत सिंह नागरा ,प्रो निर्मल सिंह चाहल, सुखदेव सिंह रंधावा,गुरबक्श सिंह,सतपाल सिंह,जागीर सिंह ,आर जी पाठक,अशोक कुमार,कश्मीरी सिंह, काला नागरा,मोहन लाल ,मक्खन सिंह,हेमराज ,गुरमैल सिंह ,खेम राज आदि उपस्तिथ थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *