जालंधर (विशाल)- थाना लांबड़ा के अंतर्गत पड़ते गांव अली चक्क में पराली को आग लग गई। आग लगी देख इलाका वासियों ने उसे बुझाने की कोशिश की लेकिन आग काफी भड़क चुकी थी। जिसके बाद इलाकानिवासियों ने दमकल विभाग को सूचित किया। दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच आग बुझाने में जुटे हुए हैं।
जानकारी देते हुए इलाका निवासी जसबीर सिंह लंबरदार ने बताया कि यह पराली मोहम्मद शफी नामक व्यक्ति की है और वह काम के सिलसिले में गांव से बाहर गया हुआ है। पराली को आग लगी देख गांव वासियों ने उसे बुझाने की काफी कोशिश की लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाए। जिसके बाद दमकल विभाग को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही दमकर विभाग कॆ लीडिंग फायर मैन नरॆश कुमार ने बताया की आ कर देखा आग नॆ भयानक रुप लॆ रखा था जिस कॆ बाद 4 गाड़ियां ओर मोकॆ पर मंगवाई आग किन कारणों से लगी है उसका पता नहीं चल पाया है।