जालंधर, (मिंकल)-अर्बन एस्टेट फेज -1 में एनजीओ “आज की पुकार” ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के 151 वें और शांति दूत लाल बहादुर शास्त्री जी के 116 वें जन्म दिवस के शुभ अवसर पर श्रद्धांजलि भेंट की और पुष्पांजलि अर्पित की। भारत के इन प्रेरणा स्त्रोत महान सपूतों के जनम दिवस के उपलक्ष्य में ” आज की पुकार” के सदस्यों ने सवच्छ भारत सफाई अभियान में भाग लिया और प्रण किया की ‘नर् सेवा नारायण सेवा ‘ उनका उद्देश्य रहेगा और समाज के उत्थान के लिए वह अपना योगदान निभाते रहेंगे। इस मौके पर संस्था के प्रेसिडेंट अनिल सहगल, एस के कपूर, के बी एस कलेर, हरजिंदर सिंह मिन्हास, श्रीमती शशि वर्मा, आजेश कुमार टंडन, संजीव दयाल सनी, अविनाश वड़ैच उपस्थित रहे। डॉ.आर.एस. सोढ़ी, संजय शर्मा, शिवम सुदर्शन वर्मा, अविनाश कुमार, हैं। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।