मुंबई. मुंबई की एक विशेष अदालत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से संबंधित मादक पदार्थों के एक मामले में गिरफ्तार रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती (Showik Chakraborty) की जमानत याचिकाओं पर शुक्रवार को आदेश पारित कर सकती है. विशेष न्यायाधीश जीबी गुराव ने गुरुवार को चक्रवर्ती भाई-बहन के वकील और मामले में विशेष सरकारी अभियोजक की दलीलों को सुना. मामले में चार अन्य आरोपियों की जमानत याचिकाओं की भी न्यायाधीश ने सुनवाई की. इसके बाद अदालत ने मामले की सुनवाई को शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दिया. सभी जमानत याचिकाओं पर शुक्रवार को आदेश पारित किये जाने की उम्मीद है. मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) ने तीन दिन की पूछताछ के बाद मंगलवार को रिया को गिरफ्तार कर लिया था जो अभी न्यायिक हिरासत में है.