जालंधर, (विशाल /रोजाना आजतक)-मॉडल टाउन स्थित मशहूर पंजाबी जूती की दुकान में आज तड़क सार आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर स्वाह हो गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंच कर करीब 2 घंटे की भारी मशक्कत के चलते आग पर काबू पा लिया। जैसे ही आग की सूचनामिली नगर निगम के कमिश्नर भी मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि आज सुबह 5 बजे के करीब मॉडल टाउन केक हाउस के सामने जैसे ही लोग सैर करने को निकले तो लोगों ने देखा कि दुकान से धुआ निकल रहा था और देखते ही देखते यह धुआ एकदम से आग का रूप धारण कर लिया और दुकान धू धू कर जलने लगी और तुरंत लोगों ने फायर ब्रिगेड टीम को सूचित किया जब तक फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचती तब तक दुकान में जबरदस्त आग लग चुकी थी और सारा शोरूम जलकर स्वाह हो गया था।