कालांवाली,(पवनशर्मा)- माता हरकी देवी शिक्षण संस्थान में प्रत्येक वर्ष की तरह स्व. चौधरी देवी लाल केे जन्म दिवस के उपलक्ष में 10 वे श्री अखंड पाठ का आयोजन किया जा रहा है। माता हरकी देवी प्रबंधक कमेटी के सचिव मंदर सिंह सरां के अनुसार 20 सितंबर को श्री अखंड पाठ का प्रकाश करवाया जाएगा और 22 सितंबर को सुबह 9:00 बजे ढाड़ी जत्थे द्वारा कीर्तन शब्द किया जाएगा तथा 10:00 बजे अखंड पाठ का भोग डाला जाएगा। इसके पश्चात गुरु का अटूट लंगर बरताया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि इस अवसर पर परिक्षा परिणाम में प्रथम, दिवतिय व तृतीय स्थान पर आने वाली छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।