ब्लड बैंक में खूनदान शिविर आयोजित किया गया

जालन्धर,अल्फ़ा महेन्द्रू फाउंडेशन द्वारा पंजाब स्टेट ब्लड ट्रांसफ्यूजन कौंसिल के सहयोग से स्थानीय सिविल अस्पताल के ब्लड बैंक में खूनदान शिविर आयोजित किया गया । आंतकवाद के विरुद्ध भारत सरकार द्वारा आयोजित ” आप्रेशन सिन्दूर ” में शामिल तीनों सेनाओं के सैनिकों को समर्पित खूनदान शिविर में शहरवासियों ने अपना योगदान दिया। अध्यक्ष रमेश महेन्द्रू ने कहा हमारे देश के जवान अपना घर परिवार, भाई बहन ,बीवी बच्चों को अकेला छोड़कर हमारी भारतीय सीमाओं पर हमारी व हमारे देश भारत की रक्षा कर रहे थे जिस कारण हम सभी भारतीय अपने अपने घरों में बैठ सकून की नींद सो रहे थे। श्री महेन्द्रू ने बताया कि शीध्र ही फिर खूनदान शिविर का आयोजन किया जायेगा जो सच्चे भारतीय खूनदान करना चाहते है वह हमारे किसी भी सदस्य के पास अपना नाम पंजीकरण करवा सकते है।

एडवोकेट जयपाल शर्मा ने कहा कि हमारे सैनाऐ रणभूमि के लिए निपुण व दुश्मनों का हर प्रकार से मुकाबला करने में सक्षम है और हमें अपनी भारतीय सेना व उसके हर जवान पर गर्व है। डा॰ मुकेश वालिया ने देश वासियों,भारतीय सेना के जवानो को ” आप्रेशन सिन्दूर ” की सफलता पर वधाई दी और कहा कि खूनदान करने से किसी भी प्रकार से घबराने की जरूरत नही है । आपके द्वारा किया गया खूनदान किसी अन्य को जीवनदान तो देता ही है अपितु खूनदाता को भी कई प्रकार की बिमारीयों से बचाता भी है। ललित मेहता,संजीव कुमार अंकू व बलबीर कौर ने कहा कि हमें राष्ट्र हित में खूनदान करना चाहिए क्योंकि खूनदान को महादान कहा गया है ,जिससे हम किसी अन्य को जीवनदान दे सकते है। बलबीर कौर ने कहा कि हमारे देश व भारतीय सैनिकों के प्रति हमारा कर्तव्य भी है और जिममेदारी भी, जिसका हमें एक भारतीय होने का भारत माता के प्रति कर्ज व फर्ज अदा करने की आवश्यकता है ।खूनदान शिविर में डा॰ गुरप्रीत कौर व अन्य स्टाफ की ओर से पूर्ण सहयोग दिया गया जिसका अल्फ़ा महेन्द्रू फाउंडेशन के सदस्यों ने धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *