जालंधर, (विशाल / रोज़ाना आजतक)- श्री गणेश चतुर्थी पर शहर की विभिन्न संस्थाओं द्वारा स्थापित किए सिद्धि विनायक को सप्ताह भर पूजा अर्चना के बाद विसर्जन के लिए रवाना किया गया। इससे पूर्व भक्तजनों ने भगवान श्री गणेश की विधिवत पूजा अर्चना की। इस क्रम में नागेश्वर महादेव मंदिर मलकां चौक में पंडित विनोद दीक्षित द्वारा पूजा अर्चना की।इसके उपरांत बैंड बाजों के साथ विभिन्न इलाकों की परिक्रमा करते हुए सिद्धि विनायक को व्यास में विसर्जन करने के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष राजेश राजा तथा प्रवक्ता प्रवीण महेंद्रू ने कहा कि सप्ताह भर शारीरिक दूरी तथा स्वच्छता नियमों की पालना करते हुए दो पहर की पूजा संपन्न की गई है।इसके अलावा सिद्धि विनायक के श्रद्धालुओं को ऑनलाइन दर्शन करवाने की व्यवस्था भी की गई थी।