जालंधर, (विशाल)- वाल्मीकि टाइगर फोर्स ऑल इंडिया और गुरु रविदास टाइगर फोर्स पंजाब डॉ. अंबेडकर संघर्ष मोर्चा पंजाब के समूह कार्यकर्ताओं ने आज पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप को लेकर एडीसी जसवीर सिंह को मांग पत्र सौंपा| इस दौरान उन्होंने मांग की है कि स्कॉलरशिप में 63 करोड़ के हुए घोटाले को जल्द से जल्द सीबीआई की जांच होनी चाहिए।इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्य आरोपी साधु सिंह धर्मसोद को पद से बर्खास्त कर दे। जीतू राम वाल्मीकि टाइगर फोर्स ऑल इंडिया राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय, गुरु रविदास टाइगर फ़ोर्स पंजाब के प्रधान जस्सी तल्लन, डॉक्टर अंबेडकर संघर्ष मोर्चा प्रधान तरलोक वेंडल व सभी उपस्थित रहे।