कालांवाली, (पवनशर्मा)-महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा एक सितंबर से जारी पोषण माह के तहत गांव केवल में सुपरवाईजर सुखमंद्र कौर की देख रेख में आंगनबाडी वर्कर व हैल्परों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई।
सुपरवाईजर सुखमंद्र कौर ने बताया कि पोषण माह के तहत गर्भवती महिलाओं की गोद भराई, 6 माह के बच्चों का अन्नप्राशन व गृह भेंट के माध्यम से पोषण संबंधी जानकारियां देकर महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पोषण अभियान का मकसद कमजोर बच्चों की देखभाल व गर्भवती महिलाओं की समुचित देखरेख करना है ताकि आने वाले बच्चे को कुपोषण से बचाया जा सके। उन्होंने बताया कि खंड के हर गांव में 0 से 6 साल के बच्चे, गर्भवती महिलाओं, दूध पिलाने वाली माताओं व किशोरियों का ब्लड टेस्ट करवा कर हीमोग्लोबिन चैक किया जा रहा है, साथ ही उन्हें एनीमिया रोग के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी जा रही है।
उन्होंने बताया कि भोजन में साबुत अनाज, हरी पत्तेदार सब्जियां, सोयाबीन, दाल, दूध, दही, विटामिन बी, आयरन, फोलिक एसिड आदि को शामिल करना चाहिए। पखवाड़े के दौरान सुपरवाईजरों द्वारा एनीमिया ग्रस्त महिला के लक्षण जैसे कमजोरी महसूस करना, जल्दी थकना, सांस फूलना, मानसिक तौर पर सुस्त महसूस करना आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि हमें सभी की पर्याप्त व सहज उपलब्ध आहार जिसमें आयरन की मात्रा भरपूर हो लोहे की कढाई में खाना बनाए। इस मौके पर एएनएम जसविंद्र कौर, मंजू रानी, सिमरजीत कौर, राज पाल कौर, मास्टर जगदीश सिंह, रीना रानी, आशा वर्कर करमजीत कौर, सुखप्रीत कौर आदि मौजूद थे।
फोटो- 15 केएनएल 02 गांव केवल में प्रभात फेरी निकालते हुए आंगनबाडी व आशा वर्कर