पुलीस कर्मियों को क्राइम इनवेसटीगेशन एजेंसी (CIA) ने प्रसंसा पत्र देकर किया सम्मानित

जालन्धर, (रोज़ाना आजतक)-Covid-19 महामारी के दौरान हर तरफ असमंजस की स्थिति बनी हुई है और पंजाब सरकार की तरफ इसके बचाव हेतु हर संभव प्रयास किये जा रहें हैं। इसमें पुलिस अधिकारी अहम भूमिका निभा रहें हैं। उनके इन्हीं व्यवहार को देखते हुए आज वीर विक्रम राज बहादुर (स्टेट चीफ क्राइम सैल पंजाब) और संदीप धामी (स्टेट इंचार्ज, पंजाब) क्राइम इनवेस्टीगेशन एजेंसी (CIA), हरविंदर भंडारी (बंटी) जिला अफ्सर जालन्धर ने अनिल कुमार थापर एसएचओ, एसआई अजय पाल सिंह बस्ती बावा खेल को प्रशंसा पत्र देकर सम्मनित किया। इस दौरान संदीप धामी (स्टेट इंचार्ज, पंजाब) ने बताया कि आगे भी क्राइम इनवेस्टीगेशन एजेंसी (CIA) ऐसे अधिकारीयों को सम्मानित करती रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *