पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

जालंधर, थाना रामामंडी कमिश्नरेट पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए एसएचओ नवदीप सिंह ने बताया कि उन्होंने एएसआई परमजीत कुमार सहित अपनी टीम के साथ इलाके में नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि पी बी 08 इ एल 8037 बाइक पर सवार 2 युवक सूर्या एन्क्लेव जालंधर साइड न्यू जोगिंदर नगर से महिला सरबजीत कौर की चेन झपट कर श्मशानघाट लद्देवाली की साइड भाग गए। नाके पर रोककर आरोपियों की तालाशी दौरान महिली की छीनी हुई चेन मौके पर बरामद की गई। इस दौरान आरोपियों से लूट में इस्तेमाल की गई बाइक को भी बरामद कर लिया गया। पूछताछ दौरान आरोपियों ने शहर में की और वारदातों को भी कबूल किया है। इस दौरान 5 मोबाईल भी बरामद किए गए है।पकड़े गए आरोपियों की पहचान मोहम्मद आफताब पुत्र मुहम्मद आलम, ग्राम छतरपुर, जिला सहरसा, बिहार हॉल, किराएदार, ग्राम सुभाना एवं शिवम पुत्र राजू निवासी राजबाड़ी उत्तर प्रदेश हॉल निवासी किराएदार मकान नंबर 700 अर्बन एस्टेट फेज 1 गढ़ा जालंधर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *