जालंधर, (विशाल/ रोजाना आजतक)-जालंधर के पीर बोदला बाजार में राजेश ट्रेडिंग नामक कपड़े की दुकान में आग लग गई। जब फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने आग बुझाने के लिए शटर खोलना चाहा तो उन्हें बिजली का करंट लगा। इसके बाद कटर से ताले काटकर शटर खोला गया और आग पर काबू पाया गया।दुकान मालिक राजेश ने बताया कि उनकी पीर बोदला बाजार में राजेश ट्रेडिंग के नाम से दुकान हैं। जिसमें आग लगी है। हालांकि अभी नुकसान के बारे में जानकारी नहीं है और इसका ब्यौरा जुटाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सूचना देने के 15 मिनट बाद ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई थी। जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने जब शटर को हाथ लगाया तो उन्हें करंट भी महसूस हुआ। इससे आशंका जताई जा रही है कि शॉट सर्किट से आग न लगी हो। हालांकि अभी इसके बारे में अधिकारिक तौर पर कुछ स्पष्ट नहीं हाे सका है। उन्होंने बताया कि बाजार में जब उनकी पड़ोस की दुकान के मालिक आए तो आग लगने की घटना का पता चला।