तेज मोहन नगर लड़ाई मामले में थाना 5 की पुलिस ने विक्की, हरमीत सिंह व विक्की शर्मा पर 307 व 452 का मामला किया दर्ज

जालंधर,(संजय शर्मा)-दो दिन पूर्व तेज मोहन नगर अमित ढाबे पर काम करने वाले युवकों के साथ घर में घुस कर मारपीट करने के मामले में एक नया मोड़ आया है। जिसमें थाना पांच की पुलिस ने समरित कुमार यादव पुत्र उमेश यादव निवासी बिहार, हाल निवासी अशोक नगर बस्ती शेख के ब्यान दर्ज किए। जिसमें उसने कहा कि वह अमित ढाबा तेज मोहन नगर में काम करता है। 2 अगस्त रात 10ः15 अपना ढाबा बंद करके घर जाने की तैयारी कर रहा था। इस दौरान विक्की और हरमीत निवाली टैगौर नगर उसके पास आए, उन्होंने उससे गिलास मांगा। उसने कहा कि ढाबा बंद है, फिर उसने माचिस मांगी, उसने कहा माचिस नही है। दोनों शराब पी रखी थी। इन दोनों ने उससे और उसके साथ काम करने वाले मोहित यादव से मारपीट करनी शुरु कर दी। वह अपनी जान बचाने के लिए अपने घर जाकर गेट बंद कर लिया। इसी दौरान विक्की के हाथ में तेजधार हथियार(दात) था। हरमीत सिंह के हाथ में कप्पा था और विक्की शर्मा जिसके हाथ में किरपान थी। धक्केशाही करते हुए गेट खोल कर घर के अंदर आए और गाली- गलोच करने लगे। वह और उसका चाचा प्रमोद बाहर गए। विक्की ने दात के साथ उसे मारने की नियत से हमला कर दिया। जो दात उसकी पीठ पर लगा। हरमीत सिहं ने अपने दस्ती कप्पे से मारने की नियत से उसके सिर पर वार किया। इसी दौरान विनोद कुमार आ गया। इन तीनों के 8-10 अज्ञात हमलावर भी वहां पहुंचे। उन्होंने भी मारपीट शुरु कर दी। उनका शोर सुनने पर काला बाबा, सोनू और मोहित भी वहां पर पहुंचे। इन्होंने हमलावरों से उन्हें छुड़वाया और अपने साथ ले गए। इसी दौरान उन लोगों ने जान से मारने की धमकियां देते हुए गली में ईंटे बरसानी शुरु कर दी।जिसमें विनोद कुमार भी घायल हो गया। समरित यादव ने पुलिस को यह भी ब्यान दर्ज करवाया कि वह उसी दिन डर के मारे अपने घर से बाहर नही निकले।रात के समय राहुल ग्रोवर ने उन्हें अपने घर ले जाकर उनके मोबाइल फोन बंद करवा दिए और उनसे सफेद कागज पर साईन करवा लिए। वह किसी तरह चोरी-छिपे पुलिस तक पहुंचे। वह सभी इलाज करवाने के लिए सिविल अस्पताल पहुंचे। थाना प्रभारी रविंदर कुमार ने बताया कि विक्की पुत्र ओम प्रकाश निवासी टैगौर नगर के ब्यान पर काला बाबा उसका बेटा सोनू और मोहित के खिलाफ धारा 323/324/506/34आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है। उधर समरित के ब्यान पर विक्की, हरमीत सिहं, विक्की शर्मा के खिलाफ धारा 307/452/ 506/324/323/148/149/आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि थाना 5 के प्रभारी रविंदर कुमार अपनी टीम सहित जब इस मामले की जांच करते हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक कर रहे थे।तो सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में कुछ न आने पर वहां पर कुछ लोगों ने हंगामा करते हुए थाना प्रभारी और पुलिस टीम का विरोध करते हुए घेराव शुरु कर दिया। थोड़े ही समय में मामला इस तरह गर्माया कि पंजाब सरकार के आदेशों की धज्जियां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उड़ानी शुरु करते हुए पहले पुलिस टीम की जबरदस्ती गाड़ी रोकी और मेन रोड पर जाम लगाते हुए सड़क के बीच बैठ कर पंजाब पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरु कर दी। मौके पर पहुंचे एसीपी वैस्ट बरजिंदर सिंह ने मामला शांत किया। पुलिस ने अब उन लोगों के खिलाफ भी कार्रवाही कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *