तीन कृषि अध्यादेशों के विरोध में किसानों ने प्रधानमंत्री, कृषि मंत्री व मुख्यमंत्री का पुतला फूंका

ओढां, (पवनशर्मा)-राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 9 पर श्री गुरुद्वारा के सामने धरना प्रदर्शन करते हुए किसानों ने सड़क के बीचो बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, दुष्यंत चौटाला व केन्द्रीय कृषि मंत्री तोमर का पुतला फूंका। सभी किसान नेताओं कि एक ही मांग है कि जब तक मोदी सरकार तीनों कृषि अध्यादेश काले कानून वापस नहीं लेगी जब तक किसानों, मजदूरों व व्यापारियों का धरना प्रदर्शन इसी प्रकार जारी रहेगा। किसान नेता जसबीर सिंह भाटी ने कहा कि 28 अक्टूबर को खूईयां मलकाना में स्थित टोल प्लाजा पर धरना देकर सभी वाहनों को बिना टोल टैक्स आने जाने दिया जाएगा और 5 अक्टूबर को भारत बंद में बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील की। इस अवसर पर किसान नेता कौर सिंह कुंडर, मनजीत सिंह, गुरजंट सिंह सहू, अजैव सिंह जैतोका, गुरनाम सिंह कुंडर, मनफूल सिंह बराला, मंदर सिंह सरां, हरबंस सिंह व रामकुमार नेहरा सहित आसपास के गांवों के सैकड़ों किसानों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *