अनूप जलोटा ने यह भी कहा कि वह अफवाहों पर ध्यान नहीं देते हैं. उन्हें इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं और क्या नहीं. बता दें कि हाल ही में दोनों जल्द ही एक फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं, जिसका नाम है वो मेरी स्टूडेंट है. इस फिल्म का जसलीन ने फर्स्ट लुक शेयर किया था, जिसमें वह अनूप जलोटा के साथ नजर आई थी.इस तसवीर को पोस्ट करते हुए जसलीन ने लिखा था, ‘हाय, आखिरकार काम शुरू. मेरी अपकमिंग मूवी वो मेरी स्टूडेंट है के लिए शूटिंग.’गौरतलब है कि जसलीन ने उस दौरान खूब सुर्खियों बटोरीं थीं जब उन्होंने ‘बिग बॉस 12’ में खुद से 37 साल बड़े अनूप जलोटा के साथ विचित्र जोड़ी के रूप में प्रवेश किया था. उन्होंने दावा किया कि शो में प्रवेश करने के पहले तीन साल से अधिक समय से दोनों एकदूसरे के साथ रिश्ते में हैं. हालांकि बिग बॉस से निकलने के बाद दोनों का कुछ और ही बयान सामने आया. दोनों ने रिलेशनशिप वाली बातों को सिरे से खारिज कर दिया. वहीं, अनूप जलोटा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, दोनों के बीच सिर्फ गुरू-शिष्या का रिश्ता है. बॉयफ्रेंड -गर्लफ्रेंड वाली बात सिर्फ सिर्फ बिग बॉस के लिए कही थी. अब इस तसवीर की वजह से दोनों चर्चा में हैं. अनूप जलोटा ने इंडिया टुडे से खास बातचीत में कहा, ‘ये तस्वीर फेक नहीं है लेकिन जैसा दिख रहा है, वैसा कुछ भी नहीं है. यह तस्वीरें मेरी और जसलीन की आने वाली फिल्म ‘वो मेरी स्टूडेंट है’ के एक सीन की है. मैं जसलीन का पिता बना हूं और जसलीन की शादी होती है. आपने कई शादियों में देखा होगा कि बेटी की शादी में पिता और बाराती जिस तरह से पगड़ी पहनते हैं मैंने भी वैसी ही पगड़ी पहनी है. यह तसवीर फिल्म के सेट की है. फोटो को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है.’