डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत सिंह बंटी ने मकसूदा मंडी मे आढ़तियों को 4 सैनिटाइजर मशीनें वितरित की

जालंधर, (विशाल)- डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत सिंह बंटी ने कोविड-19 जैसी भयंकर बीमारी से बचने के लिए मकसूदा मंडी बोर्ड, मार्केट कमेटी, सब्जी मंडी और फ्रूट मंडी के आढ़ती एसोसिएशन को 4 सैनिटाइजर मशीनें और हैंड सैनिटाइजर वितरित किए ।उन्होंने कहा कि मकसूदा सब्जी मंडी में हजारों की संख्या में लोग सब्जी खरीदने आते हैं, जिससे बीमारी फैलने का खतरा बना रहता है इसको रोकने के लिए कई बार पूरी मंडी को सैनिटाइजर करवाया और आज हमने 4 सैनिटाइजर ऑटोमेटिक मशीनें और हैंड  सैनिटाइजर मंडी बोर्ड और सब्जी मंडी और फ्रूट मंडी आढ़ती एसोसिएशन को दिएl जिससे वह पूरी मंडी को सैनिटाइजर कर सके और इस बीमारी से बच सकें। इस मौके पर डीएमओ दविंदर सिंह, सेक्टरी सुखदीप सिंह, मंडी सुपरवाइजर केवल सिंह, महेंद्रजीत सिंह शंटी, रणवीर सिंह नोनी, राजेंद्र कुमार छोटू, सुभाष ढल, रमण कुमार, प्रवीण कुमार पप्पी, प्रवेश कुमार, किशन अनेजा, गुलशन मकानी, मदन नारंग ,मनीष कटयाल, कमल कुमार, सोनू पुरी, सनी ओबरॉय, मिंटू, विक्की गांधी, सुखविंदर सिंह पोला नरेश कुमार योगेश कुमार, गुरदयाल राणा आदि अन्य आढ़ती मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *