डबवाली रोड पर क्रांतिकारी चौंक के नजदीक सड़क किनारे टूटा बिजली का पोल हादसों को निमंत्रण दे रहा है। स्थिति यह है कि हवा के झोंके मेंं भी पोल धरासाई हो सकता है और कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है। लेकिन बावजूद इसके बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी अवगत होने के बाद भी लापरवाह व उदासीन बने हुए है।
डबवाली रोड पर स्थित क्रांतिकारी चौंक शहर का सबसे व्यस्त टी-प्वाइंट है। इस रोड पर डबवाली की तरफ से आने-जाने वाले अनेक वाहनों का आवागमन रहता है। लेकिन इस रोड पर सड़क किनारे एक बिजली का पोल बिल्कुल टूट चुका है और साथ खड़े बिजली के पोल के सहारे खड़ा है। इस बिजली के पोल पर बिजली का कनैक्शन भी लगा हुआ है। कभी भी इस टूटे बिजली के पोल के गिरने से सड़क पर गुजर रहे वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो सकते है और बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है। वहीं बिजली निगम के एसडीओ रवि कुमार ने बताया कि आज उनके पास उपभोक्ता भी शिकायत लेकर आए थे। उन्होंने जेई को तुरंत टूटे बिजली के पोल को बदलकर नया पोल लगाकर बिजली सप्लाई सुचारू रूप से करने के लिए बोल दिया है।
फोटो- कालांवाली। डबवाली रोड पर सड़क किनारे टूटा बिजला का पोल