जालंधर (विशाल / रोजाना आजतक )जेसीआइ जालंधर सिटी तरफ से जारी जेसी वीक के तहत कोरोना वॉरियर्स एपीपीई किटें भेंट की गई। जिसका आगाज क्लब के प्रधान डॉ दमनदीप सिंह बिंद्रा ने उन स्वास्थ्य केंद्रों से किया, जहां पर कोरोना के मरीजों का उपचार तथा टेस्ट किए जा रहे हैं।
इसके उपरांत क्लब की तरफ से आदर्श नगर दशहरा ग्राउंड में लगे वाटर प्यूरीफायर लगाया गया। प्रोजेक्ट डायरेक्टर बलबीर कौर ने कहा कि जल संरक्षण हर नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी है। क्लब की तरफ से लोगों को इसके लिए जागरूक करने के लिए व्यापक स्तर पर मुहिम चलाई गई है। डॉक्टर दमनदीप सिंह बिंद्रा ने कहा कि इस समय सबसे अधिक जरूरत लोगों को मासक तथा सैनिटाइजर की है।इसके लिए जरूरतमंद लोगों को यह सामान वितरित किया जा रहा है। इसके उपरांत शहर के कई इलाकों में जाकर क्लब की तरफ से उक्त सामान वितरित किया गया। इस अवसर पर उनके साथ रिक्की चोपड़ा, डॉ. तमन्ना, सोनिया, केके वधावनी, संजय उपाध्याय व शेफ मानिक बसरा अादि मौजूद थे।